Thursday, January 19, 2017

डॉ, अम्बेडकर एकेडमी में निशुल्क अध्ययन के लिए आवेदन करें

डॉ, अम्बेडकर एकेडमी में निशुल्क अध्ययन के लिए आवेदन करें गाजियाबाद। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उचित माहौल नहीं मिल पा रहा तो निराश न हों। डॉ, अम्बेडकर एकेडमी गाजियाबाद में 1 फरवरी 2017 से शुरू होने वाले दूसरे सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। वे सभी स्नातक छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा (sss, bank, railways,etc.) या उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं एकेडमी में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते है। जिन छात्रो का चयन किया जायेगा वो सभी छात्र एकाडमी में निशुल्क रहने और पढने के पात्र होंगे। छात्रों को अपने खाने का खर्च खुद वहन करना होगा। एकेडमी में रसोई और कुशल रसोइये की व्यवस्था है। इच्छुक छात्र अपने प्रमाण पत्रों के साथ 22 जनवरी 2017 दिन रविवार को प्रवेश साक्षात्कार एवं एकादेमी भ्रमण के लिए उपस्थित हो सकते है अकादेमी राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर गाज़ियाबाद और पिलखुवा के बीच ग्राम मसौता सम्पर्क मार्ग पर स्थित है। एकेडमी के लिए एक प्रबंधक एवं Maths & English शिक्षको की भी जरुरत है। अन्य जानकारी के लिए आप 8527425619, 9810726588 पर संपर्क करें। या 20 फरवरी तक अपना biodata krajravana@gmail.com पर भेजें।

6 comments :